News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बाहती विकास युवा मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम नारीवाला के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता को अपनी बस्ती तक सड़क ना बनाए जाने के कारणवश एक ज्ञापन प्रेषित किया। बाहती विकास युवा मंच ने बताया कि ग्राम नारीवाला में एनएच 707 के साथ लगते शिव मंदिर से लेकर चौधरी बस्ती तक लगभग एक किलोमीटर की सड़क लगभग 2 वर्षों से स्वीकृत हुई है ,जोकि वन क्षेत्र की भूमि पर बनाई जानी है। गत वर्ष में सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर विभाग को सौंप दी गई थी। परंतु विभाग के दुलमुल रवैये से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है ।
पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पाल ने बताया कि इस बस्ती में रहने वाले लोगों को बरसात के दिनों में भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस लोगों को बरसात के दिनों में अपने वाहनों को भी एनएच के साथ लगते घरों में खड़ा करके अपने घरों में पहुंचना पड़ता है। किसी प्रकार की निर्माण सामग्री घरों तक नहीं पहुंचाई जाती। स्वास्थ्य सुविधाएं, गर्भवती महिलाओं को या पशु आदि बीमार होने पर सड़क तक पहुंचना असंभव हो जाता है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता चेताया है कि अगर शीघ्र अति शीघ्र इस सड़क का निर्माण प्रारंभ ना हुआ तो मजबूरन लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं होगी। इस मोके पर ग्रामीण के प्रतिनिधि मंडल में बाहती विकास युवा मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी सहित, पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पाल, परमानंद, संजीव कुमार, धर्मपाल, रविन्द्र कुमार, अरुण कुमार, महेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, कुलविंद्र चौधरी, विंद्र कुमार, उपस्थित रहे।
Recent Comments