News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों तथा सड़कों की बदहाली के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सिरमौर इकाई ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड राजेंद्र ठाकुर ने वर्ष 2011 से 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का लंबित होना, यहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के 60 फीसदी पद खाली होना, 108 एंबुलेंस व एक्सरे सुविधा तक न होना तथा उपमंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां कॉलेज व आदर्श जमा दो विद्यालय में विज्ञान संकाय का एक भी शिक्षक न होना क्षेत्र की विकास मे अनदेखी करार दिया।
हिमाचल के पहले मुख्यमन्त्री का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के का अब तक एनएच व राज्य उच्च मार्ग तक से न जुड़ना तथा मौजुदा सड़कों की बदहाली के लिए उन्होने क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेताओं के चुनावी वादों के बावजूद यहां सिविल कोर्ट तथा उपमंडल स्तर के अन्य संस्थान खुलने व 33केवी सबस्टेशन होने के बावजूद एसडीओ व जेई तक न होने को माकपा जिला सचिव ने जनता से धोखा करार दिया। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि, यदि क्षेत्रवासियों के समाधान समस्याओं न हुआ, तो जल्द सीपीआईएम की स्थानीय इकाई यहां विरोध प्रदर्शन करेगी। गुरुवार को हुई पार्टी की बैठक में माकपा के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर, किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, जनवादी महिला समिति राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर तथा रविंद्र चौहान, दिनेश व अमरचंद आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments