News p[ortals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गायत्री मंदिर रेणुकाजी के 37वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 लोगों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने कहा कि, गायत्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों का सम्मानित होने के बाद समाज के प्रति दायित्व और बढ़ जाता है।
समाज में बेहतर कार्य करने के लिए डीसी सिरमौर आरके गौतम, एएसपी सिरमौर बबीता राणा, एसडीएम नहान रजनेश कुमार, खूड गांव के पांवटा में तैनात डॉक्टर तपेंद्र ठाकुर, विद्युत उप मंडल ददाहू के एसडीओ नंदलाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, नाहन के पत्रकार प्रताप सिंह, चुली ददाहू गांव के डाकिया राम सिंह तथा संगड़ाह के सेवानिवृत्ति शिक्षक उजागर सिंह को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कांगड़ा से पूर्व सांसद एवं पूर्व राजस्व मंत्री राजन सुशांत व कांग्रेस रेणुका मंडल के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि उपायुक्त सिरमौर तथा एसडीएम नाहन समारोह मे उपस्थित नही हो सके। यह सम्मान समारोह ऋषि पंचमी पर शनिवार को गायत्री मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान पिछले 9 दिनों से चल रही राम कथा का समापन भी किया गया तथा विश्व शांति के लिए किए जा रहे गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति भी की।
Recent Comments