Newsportals-सबकी खबर (पालमपुर)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को पांच ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देंगे। सोमवार को पालमपुर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के साथ मुख्यमंत्री यहीं से वर्चुअल तरीके से चार अन्य ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। पालमपुर से जिला कांगड़ा के दो और जिला ऊना के तीन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल भी मौजूद रहेंगे |
पालमपुर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी चलती रही है और इससे पहले दो सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल आधार पर इसका उद्घाटन करने की बात कही गई थी। हालांकि उसके बाद इस कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पालमपुर दौरे के दौरान ही उद्घाटन करवाने की तैयारी की गई।
अब मुख्यमंत्री वीएमआरटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को पालमपुर पहुंच रहे हैं। पालमपुर के साथ जिला कांगड़ा के जोनल हास्पिटल धर्मशाला और जिला ऊना के जोनल हास्पिटल ऊना, सिविल अस्पताल हरोली और सीसीएस पालकवाह के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर से करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सोमवार शाम ही शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
Recent Comments