News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त किसानों मंच रेणुकाजी द्वारा सोमवार को तहसीलदार नौहराधार के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया। रमेश वर्मा ने कहा की, प्रदेश की करीब 89 प्रतिशत जनता गांव में रहती है, जिनके लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है। खेती में उत्पादन की लागत निरन्तर बढ़ रही है और किसानों व बागबानों को उनके उत्पाद के उचित दाम नही मिल रहे है।
ज्ञापन मे संयुक्त किसान मंच ने सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग की। उन्होने खाद बीज, कीटनाशक व अन्य लागत वस्तुओं पर दी जा रही सब्सिडी को पुनः बहाल करने की अपील भी की। मांग पत्र में किसानों का उत्पीड़न करने वाले तीनो कृषी कानूनों को वापस लेने की भी मांग की गई। इस मौके पर युवा कांग्रेस रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान व किसान सभा सदस्य रविंद्र चौहान, दिनेश कुमार, भूपाल सिंह, हेतराम भारद्वाज तथा प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments