News portals-सबकी खबर (शिमला )
नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में होने वाले आगे आगामी चुनावों को लेकर एक अहम बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री पवन राणा, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा मंगलवार सुबह ही दिल्ली रवाना हुए थे। वहां, संगठन की इस बैठक में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग ने इन उपचुनावों को फेस्टिवल सीजन तक टालने की बात कही हो, लेकिन अभी भी इस फैसले की समीक्षा हो रही है इन उपचुनावों में भाजपा के प्रत्याशी कौन होंगे और पार्टी की तैयारी कितनी हुई है, यह सारी चर्चा इस बैठक में हुई है।
आगामी चुनावों को लेकर भी भाजपा के सर्वे के आधार पर उठाए जाने वाले कदमों पर बैठक में चर्चा होने की सूचना है। संगठन की ओर से तय किए गए लक्ष्यों पर कितना काम हुआ, यह रिपोर्ट भी ली गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को अब शिमला लौट आएंगे।
Recent Comments