Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर यज्ञ, गायत्री अनुष्ठान व रामायण सहित विशाल भंडारे का आयोजन किया

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

गिरीपार क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध धौलीढांग मंदिर में ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथी के अवसर पर यज्ञ, गायत्री अनुष्ठान व रामायण सहित विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब व उत्तर प्रदेश आसपास के क्षेत्रों व आश्रमों से हज़ारों श्रद्धालुओं सहित साधु-संतों ने भाग लिया।

गुरासां धौलीढांग आश्रम के संचालक व महंत श्री श्यामदास जी महाराज ने बताया कि 15 सितंबर को गायत्री जपानुष्ठान आयोजित हुआ। उसके बाद 18 सितंबर को प्रातः रामायण का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ जिसका समापन रविवार 19 सितंबर को यज्ञ-हवन व पूर्णाहूति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन कर किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्रीमद्भाग्वत कथा वाचक श्री प्रकाश चैतन्य जी महाराज सभी गुरूभक्तों को वैकुण्ठ चतुर्दशी के पावन अवसर की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि परम पूज्य गुरूवर श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर इस सारे अनुष्ठान में सभी गुरू प्यारों सहित क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं व सैंकड़ों साधु-संतों व ब्राह्मणों ने यहां पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Read Previous

वेक्सिनेशन में देश भर में प्रदेश प्रथम आने पर बलदेव तोमर ने दी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई

Read Next

बागवानी विकास परियोजना के तहत 4 लाख के ऋण पर पाया 50 प्रतिशत अनुदान

Most Popular

error: Content is protected !!