News portals – सबकी खबर(नाहन)
रविवार को विद्युत बोर्ड ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता संघ नाहन कार्यकारिणी की बैठक प्रधान ई कुनाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। संघ के महासचिव अमित कुमार ने बताया कि इस बैठक में नाहन व पांवटा जॉन डिवीजन के ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया । इस दौरान संघ ने लंबे समय से लंबित मांगों पर चर्चा की गई । संघ की प्रमुख मांगों में ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता को पदोन्नति कोटे 5% से बढ़ाकर 30% करने पर जोर दिया गया ।
वही प्रधान कुनाल सैनी ने कहा कि संघ पिछले 4 वर्षों से लगातार बोर्ड मैनेजमेंट वसरकार के समक्ष इस मांग को रख रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सभी ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हैं, लेकिन मैनेजमेंट के पक्षपातपूर्ण रवैये से ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंताओं में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि हमें भी आईपीएच व पीडब्ल्यूडी डिग्री धारक कनिष्ठ अभियंताओं की तर्ज पर पदोन्नति लाभ दिया जाए । इस मौके पर संघ के प्रधान ई कुणाल सैनी ,महासचिव ई अमित कुमार, ई सचिव अनिल चौहान,ई मुकेश ठाकुर, ई प्रवीण रमोला, ई लोकेश बाली,ई गुरुदत्त ,ई दिग्विजय, ई हरीश ,ईशशि शंकर आजाद आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments