News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
गांधी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर विजेश्वर नवयुवक मंडल चाड़ना व स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक रखी गई। बैठक मे गांधी जयंती आयोजन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया तथा रंजन सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा रणदीप वर्मा को उपाध्यक्ष, कुलदीप छींटा व रमेश राणा को महासचिव, भागमल फौजी व भूपेंद्र वर्मा को सचिव तथा सुरेंद्र वर्मा, गोपाल चौहान, हरिन्द्र वर्मा, कमलेश वर्मा, चंद्रमणी वर्मा व वीर सिंह को कार्यकारिणी मे विभिन्न पदों पर मनोनित किया गया।
One Comment
मैं प्रधान विजेश्वर नवयुवक मंडल चाड़ना विजय छिंटा मेरे सहयोगी उप प्रधान मनजीत चौहान सचिव अरुण कुमार कोषाध्यक्ष अनूप छिंटा की और से News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) का बहुत बहुत धन्यनवाद करता हू।
Comments are closed.