News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
तहसील कार्यालय संगड़ाह में तहसीलदार के लंबी छुट्टी पर जाने तथा नायब तहसीलदार का पद खाली होने के चलते यहां प्रमाण पत्र बनाने व राजस्व विभाग संबधी विभिन्न कार्य लंबित रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग से प्राप्त जानकारी पिछले शनिवार से आगामी 10, सितंबर तक तहसीलदार छुट्टी पर है।
संगड़ाह पंचायत के एक लोक मित्र केंद्र के संचालक के अनुसार गत सप्ताह से वह 80 के करीब विभिन्न प्रमाण पत्रों के आनलाइन आवेदन सब्मिट कर चुके है, जो लंबित पड़े है। कस्बे मे चल रहे अलग-अलग पंचायतों के 4 अन्य लोक मित्र केंद्र अथवा कोमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भेजे गए दर्जनों अन्य प्रमाण पत्र भी पेंडिंग है।
कईं आवेदनकर्ता इस बारे ई-डिस्टिक शिमला की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी भेज चुके हैं। मिनि सचिवालय मे मौजूद तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यालय से गत सप्ताह से दूर-दराज के गांव से विभिन्न राजस्व कार्यों से आने वाले लोगों को बेरंग लौटना पड़ रहा है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा की, संगड़ाह के लिए इस सप्ताह 2 दिन नायब तहसीलदार हरिपुरधार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
तहसील कार्यालय के संबंधित कर्मचारियों ने बताया कि, मंगलवार को नायब तहसीलदार हरिपुरधार यहां बैठे थे, मगर भीड़ ज्यादा होने के चलते सभी काम नही निपट सके। शुक्रवार को नायब तहसीलदार यहां फिर आएंगे। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द यहां खाली पड़े नायब तहसीलदार के पद को भरे जाने की मागं विभाग व सरकार से की है।
Recent Comments