News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह की अध्यक्षता में एनएसयूआई द्वारा एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने कहा कि जिला सिरमौर के कफोटा, भरली, रोनहाट, ददाहू आदि कालेज छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के चारों कालेजों को खोले चार साल पूरे हो गए हैं। यहां पर छात्रों की संख्या कफोटा कालेज में 450, भरली कालेज में 250, रोनहाट कालेज में 200, ददाहू कालेज में 200 के करीब है। इन सभी कालेज में 80 प्रतिशत छात्राएं और गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं पढऩे आते हैं, लेकिन पिछले चार साल से इन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इन कालेजों में न तो कालेज में पूर्ण रूप से अध्यापक हैं और न ही कालेज के पास पिछले चार साल से कोई भवन हैं। यही नहीं, इन सभी कालेज की कक्षाएं स्कूल परिसर के अंदर मात्र कुछ कमरों में चल रही हैं, जिससे कि इन सभी कालेज के छात्रों को आए दिन काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा व सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि सरकार व प्रशासन से मांग की जाती है कि जल्द ही इन सभी कालेज की समस्याओं को हल किया जाए, ताकि आने वाले समय में छात्रों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एनएसयूआई के वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव विक्रम शर्मा, अनिल फास्टा, रोहित राजपूत इत्यादि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Recent Comments