News portals-सबकी खबर(नाहन)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण का शुभारम्भ कल केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शिमला से करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला में 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रातः 10:30 बजे से दिखाया जाएगा, जिसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज एलईडी स्क्रीन स्थापित कर दिए गए हैं।
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि जिला में सभी उचित मूल्य की दुकानों के साथ-साथ पंचायतों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा एवं बहुउद्देशीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी कल पांवटा साहिब के अम्बेडकर भवन पुरुवाला में स्क्रीन पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे और योजना के लाभार्थियों को राशन के बैग वितरित करेंगे।
इसी प्रकार विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल नाहन के एसएफडीए हॉल में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे और योजना के लाभार्थियों को राशन के बैग वितरित करेंगे। पवित्रा पुंडीर ने बताया कि अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भण्डारी सराहां जंजघर में, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पांवटा साहिब अरविन्द गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में, अध्यक्ष पंचायत समिति अनीता शर्मा सामुदायिक भवन ददाहू में, अध्यक्ष बीडीसी शिलाई अनीता वर्मा पंचायत भवन शिलाई में, अध्यक्ष बीडीसी संगड़ाह मेला राम शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहराधार में, सदस्य हि0प्र0 किसान संगठन कार्य समिति रोहनाट गंगा राम सिंगटा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह रोहनाट में, बीडीसी सदस्य वार्ड शिलांजी सतीश ठाकुर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में और पूर्व अध्यक्ष एससी/एसटी कारपोरेशन बलबीर चौहान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय संगड़ाह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे और योजना के लाभार्थियों को राशन के बैग वितरित करेंगे।
Recent Comments