News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे टीचिंग स्टाफ के 50 फ़ीसदी से ज्यादा पद खाली होने तथा विज्ञान संकाय का एक भी प्राध्यापक न होने के मुद्दे पर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारी सचिदानद, मानस चौहान, निकिता चौहान, कुलदीप कुमार, अंकित व रोहित कुमार आदि ने उपमंडलाधिकारी के माध्यम से हिमाचल के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
महाविद्यालय में आधे से अधिक पद खाली होने छात्रों की शिक्षा बाधित हो रही है। एनएसयूआई ने चेताया कि, यदि जल्द खाली पद न भरे गए, तो छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध करेगें।
Recent Comments