Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

शिलाई : मल्टीपरपज वर्कर की नियुक्तियों में उच्च न्यायालय ने अस्थाई तौर पर रोक लगाकर सम्बन्धित विभाग व सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

विधानसभा क्षेत्र शिलाई में जल शक्ति विभाग में गत दिनो पहले मल्टीपरपज वर्कर की नियुक्तियों में धाधलियों के आरोप लगे है, जिसपर उच्च न्यायालय ने अस्थाई तौर पर रोक लगाकर सम्बन्धित विभाग व सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 22 सितम्बर को राकेश कुमार द्वारा उच्च न्यायालय में दायर न्याय याचिका नंबर 5949 व 22736 के तहत जल शक्ति विभाग की चयन कमेटी व अधिकारियों पर आरोप लगाए गए है, कि 16 व 17 सितम्बर को जारी 2 अलग-अलग चयन सूची मे शामिल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट में कायदे कानून को दरकिनार करके शामिल 6 अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है, तथा भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों ने उनकी जगह अन्य अभ्यर्थियों को शामिल किया है, मामले को लेकर उच्च न्यायालय में अपील की गई है, तथा न्यायधीश सत्येन वैद्य और त्रिलोग सिंह चौहान ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए राहत प्रदान की है, 7 अक्टूबर तक विभाग व सरकार को अपना पक्ष रखकर स्तिथि स्पशट करने को कहा गया है।

उल्लेनीय है कि शिलाई जल शक्ति विभाग ने जुलाई महीने में लगभग 28 मल्टीपरपज वर्कर के लिए साक्षात्कार सम्पन करवाएं है, जिनका 16 व 17 सितम्बर को दो अलग अलग लिस्टों मे रिजल्ट जारी किया गया, 16 सितम्बर को पहली लिस्ट मे चयनित 28 अभ्यार्थियों का चयन दिखाकर रिजल्ट कार्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाकर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, फिर रातो-रात सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा रिजल्ट में बड़ा फेरबदल करके 17 तारिक को दूसरी लिस्ट जारी की गई, जिसमें चयनित 6 अभ्यार्थयो को बाहर करके उनके स्थान पर अन्य अभियर्थीयों का रातो रात चयनित कर दिया है। आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि विभाग ने सफाई में चयन कमेटी की गलती बताया है, लेकिन दोनों ही रिजल्ट लिस्ट में सम्बन्धित अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर व सील लगी है, बावजूद उसके किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही की गाज नहीं गिराई गई है, इसलिए विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नकारा नहीं जा सकता है।

उच्च न्यायालय में मामले को देख रहे अनिल कुमार मंगेट व सहयोगी अधिवक्ताओं की माने तो शिलाई जल शक्ति विभाग के अधिकारीयों सहित बहुउद्देशीय श्रमिक कर्मचारियों की चयन कमेटी दोनों की मिलीभगत है, अपने चहेतों को नोकरी देने के लिए रिजल्ट लिस्ट में छेड़खानियां की गई है, इसलिए उच्च न्यायालय से सबको सस्पेंड करने की मांग रखी गई है, साथ ही मामले में बारीकी से जांच की मांग रखी गई है, उच्च न्यायालय ने विभाग व सरकार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है, उन्हें उम्मीद है, कि भ्रष्ट व नेताओं के दबाव में कार्य करने वाले अधिकारी व करचारियों को उच्च न्यायालय जल्द तलब करने वाला है।

Read Previous

प्रदेश में दो अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार

Read Next

29 सितंबर को पांवटा साहिब के 14 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

error: Content is protected !!