News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल प्रदेश सोलन के रहने वाले योगेश चौहान अब सीनियर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका चयन स्पेन में आयोजित होने वाली वल्र्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से चार दिसबंर तक आयोजित की जाएगी। प्लस 35 आयु कैटेगरी में उन्हें चयनित किया गया है।
चैंपियनशिप वल्र्ड फेडरेशन द्वारा करवाई जा रही है। इस बात का पता जैसे ही सोलनवासियों को चला कि योगेश का चयन वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए हो चुका है, तो उन्हें बधाई देने वालों में होड़ सी लग गई। गौरतलब है कि सोलन के रहने वाले योगेश चौहान ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। उनका चयन सीनियर वल्र्ड बैडमिंंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इसके लिए वह रोजाना प्रैक्ट्सि कर रहे हैं।
योगेश बीएसएनएल में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। इसके बाद भी वह बैडमिंटन के लिए पूरा समय निकाल रहे है। योगेश चौहान पहले भी वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने पौलेंड में हुई चैंपियनशिप में भाग लिया था। उस समय वह वहां पर चौथे राउंड तक ही पहुंच सके थे। हालांकि उसके बाद कोरोना महामारी के चलते यह चैंपियनशिप नहीं हो सकी। ऐसे में एक बार फिर से अब योगेश चौहान के पास देश को सम्मान दिलाने का स्वर्णिम अवसर है।
Recent Comments