News portals -सबकी खबर (शिलाई)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर एनएसएस के 30 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया सबसे पहले कार्यकारी प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा द्वारा NSS वॉलिंटियर्स को स्वच्छता रैली निकालने के लिए हरी झंडी दिखाई गई सभी वॉलिंटियर्स टीम भी बाजार से होते हुए गांव तक गए और बाजार की सफाई की गई इस अवसर पर NSS के वॉलिंटियर्स ने प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा किया और दूसरे प्रकार के कूड़े करकट को जला दिया इसके अतिरिक्त एनएसएस वॉलिंटियर्स ने पानी की बावड़ी को भी साफ किया तथा वहां पर जो प्रसाद का घास था खरपतवार था अन्य प्रकार की गंदगी थी उसे साफ किया तथा लोगों को एक पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक जल संरक्षण के महत्व का संदेश दिया|
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी NSS बॉल इंटर के साथ सफाई का काम किया इसके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान ने सभी वॉलिंटियर्स को बताया कि आज गांधी जी के जयंती का पुण्य अवसर है और इस मौके पर सभी लोगों को एक स्वच्छता जागरूकता का संदेश कार्य करने के साथ देना चाहिए छात्रों ने लोगों को समझाया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग मत करें इससे हमारे पर्यावरण को खतरा है इसके तहत थर्माकोल प्लास्टिक के गिलास प्लेट इत्यादि वस्तुओं आती है जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है शिविर के समापन के बाद सभी वॉलिंटियर स्कोर जलपान करवाया गया तथा उन्हें घर भेजा गया|
Recent Comments