News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुरला, नाहन वार्ड सं0 11. रामदासिया कॉलोनी नाहन, डाबरी टिक्कर. भाडगढ बाउनल, काकोग, गारला क्यारटू, खैर अम्बोया डांडा पागर, सतोन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायधीश धीरु ठाकुर ने की।
इस दौरान उन्होंने लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता तथा लोगों की आधारभूत जरूरतों जैसे बिजली, पानी, टेलीफोन तथा चिकित्सक सेवाओं के बारे में जागरूक किया व लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में घर द्वार तक कानून की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान पैरा लीगल वालिंटीयर तथा अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान का महत्व समझाया तथा इस दौरान आई० ई० सी० Information Education Communication Material भी वितरित किया गया ।
Recent Comments