Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

सड़क हादसों में छह की मौत, चंडीगढ़-मनाली एनएच पर गंभरपुल के पास खाई में गिरी सैलानियों की कार, चार ने तोड़ा दम

News portals-सबकी खबर (शिमला )

प्रदेश में अलग अलग जगहों में सडक दुर्घटना हुई है | राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर गंभरपुल के समीप एक दर्दनाक कार हादसा पेश आया है। इस कार हादसे में हरियाणा के चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तीन अक्तूबर की रात का बताया जा रहा है । पुलिस थाना स्वारघाट व रामशहर की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी है और कार से शवों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शवों को दुर्घटनास्थल से स्ट्रेचर पर उठाकर सड़क तक पहुंचा दिया गया है। शवों को गाड़ी से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर शवों से तेज दुर्गंध भी फैल गई थी। गहरी खाई होने के चलते डेड बॉडी को सड़क तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें आ रही थी। पुलिस से मिली सूचना से पता चला है कि तीन अक्तूबर को हरियाणा के चार व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर मनाली गए थे  तीन अक्तूबर की रात जब उनकी कार गंभरपुल से पीछे पहुंची तो एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे का किसी को कोई पता नहीं चला। मंगलवार को पुलिस थाना स्वारघाट में सूचना मिली और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस दुर्घटनाग्रस्त कार का पता चला है। एएसपी बद्दी नरेंद्र व डीएसपी नालागढ़ अमित यादव सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के कारणों की पड़ताल में जुट गए हैं। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिए गए है।

मृतकों की सूची

राहुल (22) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव मलखेड़ी कैथल हरियाणा, अभिषेक (20) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव मलखेड़ी कैथल हरियाणा, मोहित (22) पुत्र मियाँ सिंह निवासी रेंड्स कालोनी कैथल हरियाणा व रॉबिन (22) पुत्र नफे सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी कैथल हरियाणा के रूप में हुई है।

चंबा के चुवाड़ी-रायपुर सड़क पर दो बाइक सवारों ने गंवाई जान

चुवाड़ी- रायपुर मार्ग पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का सिविल अस्पताल चुवाड़ी में उपचार चल रहा है। बाइक पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर शनिदेव मंदिर के पास तीखे मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार रोहित निवासी सारना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में गौतम वासी वार्ड नंबर सात और अभिषेक वासी गांव तोरनू गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गौतम की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया, जहां घावों की ताव को न सहते हुए गौतम की भी मौत हो गई। गौतम के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही गवाहों के बयान आदि दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाई। इस दुर्घटना को लेकर चुवाड़ी पुलिस थाना में भादंसं की धारा-279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने चुवाड़ी में शनिदेव मंदिर के पास मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि की है।

Read Previous

धान खरीद करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पोर्टल तैयार

Read Next

प्रदेश में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत ,24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 155 नए मामले

error: Content is protected !!