News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से कांगड़ा के 56 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला के अलावा ऊना के 70 संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 155 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3672 पहुंच गया है।
अब तक कोरोना के 219746 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214657 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1400 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 104, चंबा 26, हमीरपुर 357, कांगड़ा 353, किन्नौर 22, कुल्लू 41, लाहौल-स्पीति सात, मंडी 200, शिमला 134, सिरमौर चार, सोलन 56 और ऊना में 96 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 161 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 8874 लोगों के सैंपल लिए गए।
Recent Comments