News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रोगी कल्याण समिति नौहराधार सीएचसी की बैठक एसडीएम संगड़ाह डॅा विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एमओ सीएचसी नौहराधार डॉ चारु बहल ने वर्ष 2020 -21 की आय व्यय का ब्यौरा समिति सदस्यों के समक्ष रखा व वर्ष 2021-22 के व्यय के लिए बजट पेश किया। बैठक मे जनरल मेडिसिन व लेब उपकरण के लिए एक लाख, ओपीडी मुरमत के लिए 50 हजार व सीएचसी भवन मुरम्मत के लिए एक लाख रुपये का बजट पारित किया गया।
इसके अलावा सफाई कर्मी प्रति माह तीन हजार, इंवेटर खरीद के लिए 40 हजार व लाइन वाशिंग के लिए 20 हजार का बजट पारित किया गया। नौहराधार सीएचसी में डेंटल चार्ज भी बढ़ाये गए। दांत निकालने व फिलिंग के पहले 30 रुपये लिए जाते थे तथा अब 50 रुपये लिए जाएंगे। आरसीटी के पहले 60 रुपये लिए जाते थे व 80 रुपये लिए जाएंगे। बैठक में लिए गए सभी निर्णय पर पर रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इस बैठक में पंचायत प्रधान राजेन्द्र सिंह, जोगेंद्र चौहान व जलशक्ति विभाग के एसडीओ एनके सिंह सभी संबधित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Recent Comments