News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शिक्षा खंड नौहराधार मे एसएमसी पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया। बीआरसी वीरभद्र नेगी ने बताया कि, शिविर में उच्च विद्यालयों के 26 व 72 प्राथमिक स्कूल के एसएमसी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान एसएमसी अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यों, शिक्षा का अधिकार, आनलाइन टीचिंग, नई शिक्षा निती तथा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जानकारी दी गई। बीआरसी वीरभद्र नेगी ने एसएमसी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा की। इसके अलावा स्कूल ग्रांट को कैसे व किस कार्यो में खर्च करना है, इस बारे भी बताया। इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, अशोक शर्मा, मामराज शर्मा, मोनिका शर्मा, गुमान सिंह व सुभाष चौहान आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Recent Comments