News portals-सबकी खबर (डेस्क -संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कांग्रेस विधायक विनय कुमार के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने हिमाचल में हो रहे उपचुनाव की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत होने की बात कही है। मेलाराम शर्मा आज मंडी जिला के वगशाड़ में झंडुता के विधायक जेआर कटवाल के साथ प्रचार अभियान के दौरान बुधवार को यह बयान जारी। उन्होंने कहा कि, मंडी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर कुशाल सिंह केंद्र की नरेंद्र मोदी व हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों की बदौलत भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया की, कुशाल सिंह ने अपने जीवन काल के दौरान भारतीय सेना में सेवा करते हुए अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जबकि दूसरी ओर दो बार मंडी से सांसद रह चुकी कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह का इस क्षेत्र के लिए कोई योगदान नहीं रहा।
मेला राम शर्मा ने कहा कि, मंडी के लोगों ने अपने स्वाभिमान और आत्मसम्मान को मुद्दा बना कर इस बार धरतीपुत्र ठाकुर खुशाल सिंह को भारी मतों से विजय बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि, मंडी जनपद के लोगों ने इस बात को भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया है कि मंडी जिला से पहली बार धरतीपुत्र जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बने हैं और धरती पुत्र ठाकुर कुशाल सिंह को ही सांसद बनाकर लोकसभा भेजा जाना है। उन्होंने कहा कि, मंडी जनपद के लोग इस बार ब्रिगेडियर कुशाल सिंह ठाकुर को विजयी बनाकर कारगिल के उन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने उनके नेतृत्व में कारगिल युद्ध की लड़ाई में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
मेलाराम शर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यक्रमों के बलबूते मंडी लोकसभा ही नहीं अपितु तीनों विधानसभा उपचुनावों में भी जीत हासिल करेगी।
Recent Comments