News portals-सबकी खबर (डेस्क -संगड़ाह)
पशुपालन विभाग ने संगड़ाह में तैनात वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी डॉ अक्षय को सप्ताह में 3 दिन के लिए यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर कोलर प्रतिनियुक्त करने का नया रिकॉर्ड बना डाला। गौरतलब है कि, पशुपालन उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब 53 पंचायतें आती है और इन ग्रामीण इलाकों मे नहान व पांवटा साहिब से ज्यादा लोग पशुओं को पालते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व किसान संगठनों ने पशुपालन विभाग की प्रतिनियुक्त पर खेद जताते हुए कहा कि, कोलर की पांवटा साहिब व नाहन से दूरी मात्र 21 किलोमीटर है, मगर वहां के भाजपा नेताओं के चहते कर्मचारियों को संबधित अधिकारी कोलर भेजने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं।
संगड़ाह में मौजूद एकमात्र डॉक्टर को प्रतिनियुक्त किया जाना उन्होंने 53 पंचायतों के पशुपालकों से नाइन्साफी करार दिया तथा इस बेतुकी प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। पशुपालन विभाग की उपनिदेशक सिरमौर डॉ नीरू शबनम ने कहा कि, दरअसल कोलर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा का पद खाली पड़ा है, जिसके चलते संगड़ाह से डॉक्टर अक्षय को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि, पांवटा व नाहन से चिकित्सक को कोलर का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है और कोलर में वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी की नियुक्ति होने पर संगड़ाह में तैनात एसवीओ की प्रतिनियुक्ति रद्द की जाएगी।
Recent Comments