News portals-सबकी खबर (डेस्क -संगड़ाह )
हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत श्रंखला पर रविवार सांय 4 बजे के बाद बर्फबारी का सिलसिला जारी है। रविवार को यहां इस वर्ष का पहला भारी हिमपात हुआ और खबर लिखे जाने तक चूड़धार मे आधा फुट तक बर्फ गिर चुकी थी।
चूड़धार मे हिमपात से संगड़ाह व सिरमौर के अन्य हिस्सों मे भी कड़ाके की ठंड शुरू गई है। बर्फबारी से मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र शीतलहर शीतलहर की चपेट में है। बर्फबारी, बारिश व ठंड के चलाते रविवार को काफी लोग घरों में ही दुबके रहे। बिजली न होने के दौरान बाजार व सड़को पर अलाव का सहारा लेते भी लोग दिखे। क्षेत्रों में करवाचौथ पर बिजली गुल रहने व ठंड से महिलाएं परेशान रही। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने बताया कि, चूड़धार में हिमपात का दौर जारी है। उन्होंने श्रदालुओं व ट्रकर्स से अब चूड़धार की यात्रा पर न करने की अपील की है।
Recent Comments