News portals-सबकी खबर (डेस्क -संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3.28 करोड़ की लागत से बनने वाले जंदरायण-सनग मार्ग पर यातायात बहाल करने के मुद्दे पर ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम संगड़ाह से मिले। इस मामले मे ग्रामीण गत 16 अक्टूबर को उपायुक्त सिरमौर से भी मिल चुके हैं तथा उन्हें ज्ञापन सौंप चुके हैं। करीब 2 माह पूर्व एक प्रभावशाली शख्स द्वारा इस सड़क को ढारा बनाकर बंद किया जा चुका है। तब से आधा दर्जन गांव के लोगों को जहां मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है, वहीं दीपावली का सामान भी एक पीठ पर उठाकर लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार एसडीएम ने इस मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया हैं। गौरतलब है कि, वर्ष 2014 में नाबार्ड द्वारा सड़क के लिए तीन करोड़ 3 करोड़ 28 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था, मगर विभाग व ठेकेदार द्वारा वर्ष 2016 तक की अवधि में सड़क निर्माण नहीं किया जा सका। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह शर्मा ने कहा कि, दरअसल सड़क निर्माण शुरू होने के दौरान पूरी शामलात जमीन विभाग के नाम नही हुई तथा अड़चनों के चलते उक्त ढारा नही गिराया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि, विभाग इस केस को एसडीएम संगड़ाह को भेज चुका है।
Recent Comments