News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के लोग गायकी में फेमस नाटी सिरमौर वालिए के नाम से पहचान बनाने वाले मशहूर लोक गायक अजय चौहान ने दीपावली में “कांगड़िया” गाना निकालने के बाद समूचे प्रदेश में धूम मचाई है, प्रदेश में कांगड़िया गाने को खूब ख्याति मिल रही है, दिवाली पर्व पर लॉन्च किए गए “कांगडिया” गाने ने लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई है, कांगड़ियां गाने में निर्देशन, हिमांशु राठौर के साथ कुलदीप पुंडीर ने किया है, जबकि ललित सोहटा ने अपने म्यूजिक से सजाया है, गाने के बोल दीप कांगड़ा और शानू कटनोरिया ने लिखे है, तथा अपनी सुरीली आवाज से फेमस नाटी स्टार अजय चौहान के साथ रिचा नाधोल्टा ने सजाया है,
“कांगड़िया” गाने में कांगड़ा के गरीब परिवार से संबंध रखने वाले लडके की कहानी है, जो शिमला की लड़की से प्रेम करता है, तथा अपने प्रेम के इजहार करने में आ रही मुश्किलों का सामना कर रहा है, हालांकि लडकी भी लड़के से प्रेम करना चाहती है, लेकिन अमीरी व गरीबी के फेर में फंसे दोनो प्रेमी एक दूसरे के परिजनों से बात करने की बात कह रहे है,
बता दे कि प्रदेश लोक गायकी में अजय चौहान व रिचा नाधोल्टा इससे पहले “सुने री जंजीर” गाने से धूम मचा चुके है, तथा दोनो की आवाज को लोगो ने खूब पसंद किया है, अब दोनो की आवाज एकसाथ “कांगड़िया” गाने में दोबारा सुनने को मिल रही है, इसलिए प्रदेश में लोग इनकी आवाज सुनने के लिए आतुर नजर आ रहे है।
Recent Comments