News portals-सबकी खबर (डेस्क शिमला )
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलो में दिवाली पर पटाखों की चिंगारी से आग लगने की तीन घटनाओं में हजारों की संपत्ति राख हो गई। बताया जा रहा है कि गुरूवार को अणुकला में एक मकान की छत्त पर रखे सूखे घास व मक्की मक्की के गे में अचानक आग लग गई। संबंधित परिवार ने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते घास आग की भेंट चढ़ गए।
उधर, कुल्लू की ऊझी घाटी के गांव बशकोला में दो मंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग पतलीकूहल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा कांगड़ा जिले के लंबागांव की धुपक्यारा पंचायत के चौंआ गांव मे पशुशाला जलकर राख हो गई।
व्ही , चंबा के किहार के द्रोबड़ी गांव में दीवाली की रात एक मकान के चार कमरे आग की भेंट चढ़ गए। लपटें इतनी भयानक थीं कि कमरों के भीतर रखे गए सामान तक को निकालने का समय नहीं मिला। आग द्रोबड़ी गांव में निवासी जीत सिंह पुत्र हरि सिंह और प्रताप चंद पुत्र हरि सिंह के मकान में लगी। आग लगने के दौरान परिवार के सदस्य निचली मंजिल में मौजूद रहे।
Recent Comments