News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर ने 21 खाताधारकों के 70 लाख रुपये ऑनलाइन जुए में हरा दिए का मामला सामने आया है जिससे हिमाचल के कुल्लू जिले के खाताधारकों में हड़कंप मच गया है |फिलहाल पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के साथ दोहरानाला में ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर ने 21 खाताधारकों के 70 लाख रुपये ऑनलाइन जुए में हरा दिए। इससे खाताधारकों में हड़कंप मच गया है। यह राशि उन उपभोक्ताओं की है, जिन्हें पैसे निकालने के बाद संदेश नहीं आता है। मैनेजर ने गड़बड़झाला कैसे किया। यह फिलहाल जांच का विषय है। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों की माने तो यह घपला करोड़ों तक पहुंच सकता है। पुलिस ने शिकायतकर्ता 21 लोगों की राशि का ब्योरा बैंक से मांगा है। पुलिस में शिकायत के आधार पर अभी तक 70 लाख की राशि का घपला सामने आया है। बैंक के मैनेजर की ओर से ग्राहकों की लाखों की राशि को जुए में हराने से दूसरे बैंकों के उपभोक्ताओं में भी हड़कंप है।
उधर , एएसपी कुल्लू सागर चंद ने कहा कि पुलिस के पास बैंक में राशि रखने वाले लोगों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कुल राशि कितनी है इसका खुलासा बैंक से मांगी डिटेल से लगेगा। आरोपी मैनेजर से पुलिस की एक टीम कड़ी पूछताछ कर रही है।
Recent Comments