News portals-सबकी खबर (डेस्क शिमला )
हिमाचल प्रदेश के 13 सर्किलों में आयोजित प्रदेश वन विभाग और वन निगम में फोरेस्ट गार्ड के कुल 386 पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के बीच प्रदेश के 13 सर्किलों में आयोजित की गई है। बतया जा रहा है कि फोरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। हालांकि इस दौरान कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से नदारद भी रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके भी ज्यादात्तर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थियों ने भाग लिया और कितने अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रो तक नहीं पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में वन रक्षक के 386 पदों के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा गई। पर्चा बागबानी विश्वविद्यालय नौणी सेट करेगा व वन विभाग परीक्षा करवाने में सहयोग किया गया। स्टाफ भी मुहैया करवाया गया।
यह परीक्षा 85 अंकों की थी। भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले ही हो चुकी है। इसका आयोजन विभाग के सर्कल स्तर पर हो रहा है। प्रदेश में कुल 13 सर्कल हैं। 311 पद वन विभाग में और 75 पद वन निगम में भरे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है। प्रदेश की बेटियां भी वनों की रक्षा का अहम जिम्मा संभालेंगी।
386 पदों के लिए 37561 लड़कियों ने आवेदन किए हैं व मैदानी परीक्षण में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। अब ग्राउंड टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही है। इसके अंक लिखित परीक्षा के साथ नहीं जुड़ेंगे। 15 अंक दस्तावेजों के होंगे। साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा और दस्तावेजों के अंक में जो भी अभ्यर्थी मैरिट में आएंगे, उनका चयन हो जाएगा |
Recent Comments