News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नौहराधार में उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 162 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। हेलीकाप्टर से नौहराधार पहुंचे सीएम ने सबसे पहले शिरगुल महाराज मंदिर गेलियो पूजा अर्चना की और इसके बाद सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए, जहां लोगों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 87 करोड़ के उद्घटान व 75 करोड़ के शिलान्यास किए। इनमें लोक निर्माण विभाग की 96 करोड़ की 15 तथा जल शक्ति विभाग की 55 करोड़ की 61 परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा 7 करोड़ का 33केवी विद्युत सबस्टेशन संगड़ाह व सवा 3 करोड़ का आटीआई भवन बोगधार भी शामिल है।
कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुए घोटाले गिनाएं
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश व प्रदेश मे कांग्रेस के शासनकाल में हुए घोटालों को गिनाते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार के चलते ही धीरे-धीरे कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है। उन्होंने कहा की, केंद्र सरकार की उज्वला योजना से जहां राज्य मे एक लाख 36 हजार रसोई गैस मुहईया करवाई गई, वहीं हिमाचल सरकार की गृहणी सुविधा से अन्य द्वारा 3 लाख 25 हजार माताओं बहनो को यह सुविधा निशुल्क प्रदान की गई। स्वास्थ्य क्षेत्र मे आयुष्मान भारत तथा हिमाचल सरकार की हिम केयर योजना के लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मुहईया करवाया जा चुका है। उन्होने कहा कि, कांग्रेस 72 वर्षो में भी गरीबों क कल्याण के लिए ऐसी योजनाएं नही ला पाई। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नैत्रित्व में देश के अभूतपूर्व विकास हुआ है और दुनिया मे भारत का सम्मान बढ़ा है।
जयराम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी
स्थानीय भाजपा नेता बलवीर चौहान द्वारा मांग पत्र सौंपे जाने के बाद नौहराधार में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। नौहराधार को डिग्री कालेज की सौगात देने के साथ-साथ उन्होने बलवीर चौहान के गांव बोगधार मे विद्युत उपमंडल कार्यालय व सीएचसी खोलने तथा आईटीआई बोगधार में तीन और ट्रेड शुरू करने की भी घोषणा की। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे जल्द ज्युडिशियल अथवा सिविल कोर्ट खोलने का वादा करते हुए उन्होने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। कुफर मे पीएचसी भवन, अरट में स्वास्थ्य उपकेंद्र, गत्ताधार आईपीएच का जेई सेक्शन, चाढ़ना मे चिकित्साल्य, भराड़ी में पीएचसी, नेहरसवार हाई स्कूल, संगड़ाह व डेबरघाट मे मिडल स्कूल तथा हरिपुरधार में विद्युत उपमंडल की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा नेता बलवीर चौहान, पूर्व विधायक बलदेव तोमर व रूप सिंह, भाजपा नेता सहीराम चौहान, धर्मपाल सूर्या व नारायण सिंह, उपायुक्त रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक उमापति जमवाल व एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम आदी भी मौजूद रहे। जनसभा मे हजारों की भीड़ देख भाजपा नेता काफी उत्साहित दिखे।
Recent Comments