News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला 2021 में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। विभागीय प्रदर्शनियों में इस मर्तबा प्रदेश की स्वर्ण जयंती वर्ष की झलकियां प्रदर्शित की गई हैं। वहीं, प्रदर्शनियां जिला की विकास की झलक लोगों को मिल रही है। रेणु मंच के सामने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यान विभाग के अलावा विद्युत बोर्ड, पर्यटन, आयुर्वेदिक विभाग की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। रेणुका अंतरराष्ट्रीय मेला में उद्यान विभाग की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र विभिन्न फूलों की वैरायटी को लेकर बनी हुई है,
जिसमें लोगों की खूबसूरत फूलों के बीच सेल्फी व फोटो खिंचवाने लिए होड़ लगी हुई है।शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में बच्चों को कैसे क्रिएटिव माध्यम से आसानी से गणित, हिंदी के वर्ण को सिखाया जाए के मॉडल तैयार कर लगाए गए हैं। यहां ऑड ईवन नंबर को बकायदा इलेक्ट्रिकल मॉडल से दर्शाया गया है। इसके अलावा कृषि विभाग की प्रदर्शनी में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के माध्यम से सफलतम उत्पादों को प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है, जिसके प्रति लोगों में जिला भर में रुचि बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनियों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ मेला स्थल में ही वैक्सीनेशन करने के लिए काउंटर तैयार किया गया है। वहीं आयुष विभाग की प्रदर्शनी में विभिन्न औषधीय पौधों को लिटनेचर के साथ स्थान दिया गया है।
वहीं विद्युत बोर्ड की प्रदर्शनी में बिजली उत्पादन के मॉडल की प्रस्तुति सराहनीय कदम है। बिजली के 33 केवी मॉडल के साथ पावर हाउस को दिखाया गया है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, पहाड़ी व्यंजनों के अलावा पर्यटन विभाग की प्रदर्शनियों में प्रदेश व जिला सिरमौर की संस्कृतिक की झलक प्रदर्शित की गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी इस दौरान विशेष आकर्षक तौर पर मॉडल तौर पर सजाई गई है। जिला लोक संपर्क अधिकारी सिरमौर सिंपल सकलानी ने बताया कि यहां एलईडी माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार दिखाया जा रहा है।
Recent Comments