News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिमला में स्तिथ ऐतिहासिक रिज के धंसते हिस्से को बचाने के लिए नगर निगम 37 करोड़ की धनराशि खर्च करने जा रहा है और यहां काम भी आरंभ हो गया है। इसकी जद में आने वाले दो तीन पेड़ों को काटने के लिए नगर निगम एफसीए क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा है। धंस रहे हिस्से पर निगम द्वारा पहले पत्थरों से फिलिंग की गई उसके बाद टायरिंग से इसे समतल कर दिया। रिज का यह हिस्सा लगातार धंस रहा है।
निगम का तर्क है कि जब तक स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसे बचाने के लिए काम शुरू नहीं हो जाता तब तक रिज की खूबसूरती बरकरार रखने और इन दरारों में पानी को रिसने से बचाने के लिए यह अस्थायी टायरिंग की है। निगम ने इस हिस्से को बचाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रोजेक्ट तो तैयार किया है लेकिन दो साल से यह धरातल पर नहीं उतरा है। वन विभाग की क्लीयरेंस न मिलने से इसका काम अभी तक लटका पड़ा है। ऐसे में नगर निगम ने रिज को बचाने के लिए 37 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित किया है और इसका प्रांकलन तैयार किया जा रहा है, जबकि एफसीए क्लीयरेंस को भी निगम बाट जोह रहा है।
Recent Comments