News portals- सबकी खबर(संगडाह )
पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत नाहन से ददाहु आते वक्त खदाल के समीप दो युवकों को 11.11 ग्राम चिट्टा अथवा हेरोइन के साथ पकड़ा गया। कुछ चिट्टा सिल्वर फॉयल पेपर की 47 अलग-अलग पुड़ियों में डाला हुआ बरामद हुआ है, जिसका वजन 6.87 ग्राम पाया गया। बाकी का 4.24 ग्राम चिट्टा एक पॉलीथीन में लपेटा हुआ बरामद हुआ है। स्विफ्ट कार से जामु-कोटी व कटांह के उक्त युवक आ रहे थे। पुलिस को आशंका है की, इतनी ज्यादा मात्रा में चिट्टा छोटी-छोटी पुड़ियों में अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान बेचने के मकसद से लाया जा रहा था।
डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि, यह पता लगाने की तफ्तीश जारी है की, वह कहां और किस किस को उक्त ड्रग बेचने के लिए ददाहू आ रहे थे। गौरतलब है कि, गत वर्ष से पुलिस उपमंडल संगड़ाह मे अब तक चिट्टा अथवा हेरोइन मिलने के चार मामले दर्ज हो चुके हैं।डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह की अगुवाई मे एसआईयू टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत रात्रि सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी की।
इस दौरान एक ऑल्टो कार जिसमें बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद हुई। इनमे एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी तफ्तीश जारी है।
गौरतलब है कि, डीएसपी शक्ति सिंह ने दीवाली के दौरान भी जुए के कईं मामले पकड़ने मे कामयाबी हासिल की थी, जिसमे लाखों रूपये भी बरामद हुए थे। इसके अलावा पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के नौहराधार, खड़कुली, हरिपुरधार व संगड़ाह मे इसी साल अवैध शराब, चरस व हेरोइन तस्करों को भी पुलिस पकड़ चुकी है। अब उनकी अगुवाई मे चरस तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि कि है|
Recent Comments