News portals-सबकी खबर (दिल्ली)
व्यापारी वर्ग के लिए केजरीवाल सरकार के कामो का नतीजा, वैट कलेक्शन दिल्ली में दुगना हुआ|दिल्ली में व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से किया मुक्त और वैट रेट कम करने का काम किया|बद्दी के वव्यापारी के साथ जीएसटी अधिकारियों द्वारा की गई मारपीट मामले ने केंद्र और सूबे के सरकार के व्यापारी हितैषी होने के दावों की पोल खोल दी है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कही।उन्होंने कहा कि जीएसटी को ‘गुंडा टैक्स’ में बदलने वाले दोषी अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।उन्होंने कहा मामला संगीन है
व्यापारी वर्ग जो हमारी अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा है उसके साथ ऐसी गुंडागर्दी अराजक मानसिकता को दिखाता है।उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने सत्ता व्यपारियो को इंस्पेक्टर राज और रेड राज से मुक्त किया। उनमें भरोसा जताया, वैट रेट घटाया जिसका परिणाम ये है कि दिल्ली का वैट कलेक्शन दुगना हो कर आज 60000 करोड़ है।उन्होंने आगे की दिल्ली की केजरीवाल सरकार व्यापारियों को हर सहूलियत देती है और यहां केंद्र और प्रदेश सरकार व्यापारियों को दफ्तर बुला कर मारपीट करती है। दोनों मॉडल कितने अलग है ये व्यापारी वर्ग देख रहा है और आने वाले चुनावों में सत्ता के मद में चूर सरकार को सबक सिखाएगा।
Recent Comments