News portals-सबकी खबर (शिमला )
नेशनल रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट एजेंसी (एनआरडीए) हिमाचल में ग्रामीण सड़कों की जांच करेगी। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मियाद बढ़ाने के बाद टीम को हिमाचल भेज रही है। एजेंसी के अधिकारी चार दिन तक ग्रामीण इलाकों से डाटा जुटाएंगे और इसके प्रदेश मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारियों से मंत्रणा करेंगे। एजेंसी के अधिकारी 23 नवंबर को प्रदेश में पहुंचेंगे। एजेंसी इस दौरान ग्रामीण इलाकों में पीएमजीवाईएस के तहत बनी सड़कों का मुआयना करेगी।
इसके बाद सड़कों की हालत पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट पर शिमला में 26 नवंबर को एक अहम बैठक आयोजित होगी। एजेंसी के निदेशक पीके अग्रवाल इन मार्गों की हालत का मुआयना करेंगे और इसके बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्टों को पूरा करने की मियाद बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने इन प्रोजेक्ट को छह माह की मोहलत दी है। इस मोहलत के मिलने से हिमाचल में 700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों को गति मिलेगी।इस समय प्रदेश भर में परियोजना के तहत 110 सड़कों का निर्माण चल रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट अजय गुप्ता ने एजेंसी के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को मुख्यालय में बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर चर्चा होगी।
Recent Comments