News portals-सबकी खबर (शिमला )
“ओ नुपिए” और “भादरी 2.O” गीतों की अपार सफलता के बाद सिरमौर के उभरते लोकगायक किरनेश पुण्डीर के नए गीत “माथै दा छैका” को श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। “एडिटेड 57” यूट्यूब चैनल पर उप्लब्ध इस गीत को मात्र 2 हफ्तों के अन्दर 1 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है। इस गीत का संगीत किरनेश ने स्वयं अपने स्टूडियो “नार्थ हिल प्रोडक्शन” नाहन में तैयार किया है। इस गीत के फिल्मांकन और एडिटिंग का कार्य कुश शर्मा ने किया है तथा गीत में कोरस (chorus) अथवा hootings का कार्य शुभम शर्मा और पंकज पुंडीर के द्वारा किया गया है। गीत के बोल पारम्परिक हैं जिन्हें रणसिँह पुंडीर और कंवर ठाकुर ने संकलित किया है।
आपको बता दें कि ये गीत नाहन के सुप्रसिद्ध व्यक्ति श्री बूटीनाथ जी के ऊपर आधारित है। कहते हैं कि राजाओं के ज़माने मे किसानों पर अत्यधिक करों की मुक्ति के लिए बूटीनाथ जी ने पहाड़ी किसानों को अफी़म की खेती की सलाह दी और उनके द्वारा उगाई गई अफी़म को उचित मूल्यों मे खरीदकर राजा की अनुमति के बिना बेचना शुरू कर दिया। राजा को इस चीज़ की भनक लगने पर उन्होने बूटीनाथ जी को अफ़ीम के साथ अम्बाला के नज़दीक धर दबोचा और जेल मे डाल दिया। पहाड़ी लोगों के साथ बूटीनाथ जी के अच्छे संबंध हुआ करते थे अतएव उन्होंने बूटीनाथ जी की जीवनी पर इस गीत का निर्माण किया होगा। गिरिपार क्षेत्र मे इस गीत को दिवाली जैसे पर्वों में बड़ी रौनक के साथ गाया जाता है।
यह गीत आपको यूट्यूब के साथ-साथ Spotify, Wynk, gaana, Amazon Music, JioSaavn और अन्य विभिन्न Streaming Sites पर सुनने को मिल जाएगा। जिसका Distribution “ट्यूनैस्ट डॉट इन” द्वारा किया गया है।
इस गीत को दिवाली में लगभग हर गांव में DJ पर बजाया गया और हर शादी में लोगों की पहली पसंद “माथै दा छैका” होती है अतः गायक किरनेश पुण्डीर इस तरह के सकारात्मक प्रभाव से बहुत खुश हैं। यदि आपने इस गीत को अभी तक नहीं सुना है तो दिए गए लिंक को क्लिक करके आप भी इस गीत के बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स मे साझा करें।https://youtu.be/gaXb6pQJtBY
Recent Comments