News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिरमौर के पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा पवित्र यमुना नदी के मुहाने पर गंदगी फैलाने का अभियान थम नहीं रहा है। एक बार फिर वन विभाग ने नगर परिषद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कूड़ा फैलाते नगर परिषद के तीन टैंपो सहित एक निजी होटल का टैम्पो जब्त किया है।वन विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के नजदीक यमुना किनारे के वन क्षेत्र में कूड़ा फेंकते नगर निगम के तीन व निजी होटल से संबंधित एक टैंपो जब्त किए गए। वन विभाग को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
चारों वाहनों को जब्त कर वन रेंज के कार्यालय में लाया गया तथा 44 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। उधर पूछे जाने पर डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि पिछले लंबे समय से पांवटा साहिब नगर निगम को कूड़ा संयत्र का संचालन शुरू करने हेतु निवेदन किया जा रहा है, ताकि इस प्रकार के मामलों में कमी लाई जा सके और संयत्र में कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित कर वैज्ञानिक तरीके से शोधन किया जा सके। लेकिन नगर परिषद इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि पवित्र नदियों को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। उधर, इस बारे में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग ने नगर परिषद के तीन टैंपो जब्त किए हैं।
क्या कहते हैं ईओ रणजीत सिंह बेदी
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग ने नगर परिषद के तीन टैम्पो जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि कूड़ा संयत्र लगाने के बारे में विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कूड़ा संयत्र बनकर तैयार किया जाएगा।
Recent Comments