News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल के सोलन जिले में पिछले पांच दिनों से आ रही राहत भरी खबरों के बाद मंगलवार को छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। यही नहीं जिला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है। जिससे लोगों के भी एक बार फिर कोरोना का भय पैदा होना शुरू हो गया है|
स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट
महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट की छात्राओं का कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव निकलना जारी है। मंगलवार को भी इस संस्थान की तीन छात्राओं की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इन तीन छात्राओं को मिलाकर अभी तक इस संस्थान की 13 छात्राएं पॉजिटिव निकल चुकी है।महिला बहुतकनीकी संस्थान में 13 छात्राओं के पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में चार होस्टल है, जिनमें रेणुका, सरस्वती, बिजेश्वरी व सरोजनी शामिल है इन चार होस्टलों में रह रही अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 173 छात्राओं के रैपिड एंटीजन टेस्ट कर चुकी है जिनमें से 13 छात्राएं पॉजिटिव निकल चुकी है। सीनियर मेडिकल आफिसर डा. पीएस नंदा ने बताया कि मंगलवार को भी इस संस्थान की तीन छात्राएं पॉजिटिव निकली है। इस सभी को दवाइयां देकर होम आइसोलेट के लिए कहा गया है।
Recent Comments