News portals- सबकी खबर (नाहन )
नाहन के ऐतिहासिक सिद्ध विष्णुपीठ भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के घंटे की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने पर बुधवार को मंदिर परिसर में मंदिर घंटे का जन्माशताब्दी वर्ष मनाया गया। इस दौरान घंटा शताब्दी वर्ष के मौके पर यहां हवन यज्ञ, घंटा पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऐतिहासिक मंदिर में वर्ष 1919 में तत्त्कालीन महंत परस राम दास की अध्यक्षता में मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया था, जिसे वर्ष 2019 में 100 वर्ष पूर्ण हो गए थे।
वहीं, इस दौरान कोरोना काल की बंदिशों के कारण घंटा शताब्दी वर्ष का आयोजन नहीं हो पाया, जिसके चलते इस वर्ष 102 वर्षों के बाद इस आयोजन को संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि यह विशेष धातु का ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी का निर्मित घंटा है, जोकि विशेष ध्वनि के साथ मंदिर परिक्षेत्र में गुंजायमान होता रहा है। यही नहीं, नाहन फाउंडरी के निर्मित अन्य घंटे नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में भी लगा है। ऐतिहासिक मंदिर घंटे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यहां घंटा पूजन, हवन व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अशोक कुमार, पूर्व प्रबंधक मंदिर कमेटी सोम चंद, राकेश गर्ग, संजय चौहान, दिग्विजय कंवर, वासू, कमल, शिशुपाल, निर्भय, सुनील, बुद्धिवल्लभ, कीर्ति शर्मा, सतीश अग्रवाल इत्यादि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
Recent Comments