News portals-सबकी खबर(शिलाई)
पत्रकारिता क्षेत्र में “हिमाचल गौरव एवार्ड” प्राप्त करने वाले पत्रकार चमेल सिंह देसाईक को शिलाई पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित गिरिपार पत्रकार परिषद ने स्मानित किया है, मिनाक कोचिंग सेंटर शिलाई के प्रबंधक भगवंत नेगी व सहयोगियों ने फूल मालाएं, शॉल, टोपी पहनाकर पत्रकार चमेल सिंह देसाईक को समानित किया, जबकि शिलाई एक्स आर्मी सर्विसमैन की सयुक्त टीम के सौजन्य से रिटायर फौजी सावन सिंह व सहयोगियों ने शॉल, टोपी पहनाकर समानित किया है, गिरीपार पत्रकार परिषद अध्य्क्ष जगत सिंह तोमर, पंकज शर्मा, बिशन सिंह तोमर, कंवर ठाकुर व सदस्यों ने पत्रकार चमेल सिंह देसाईक को जहां “हिमाचल गौरव अवार्ड” मिलने पर बधाईयां दी, वही शॉल, टोपी पहनाकर स्मानित किया है।
बता दे कि इससे पहले पत्रकार चमेल सिंह देसाईक को पत्रकारिता दिवस पर हिमाचल के ऊना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय, 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में प्रदेश कार्यकारणी सहित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने पत्रकारिता के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, स्मर्पण, निडर, निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए “हिमाचल गौरव एवार्ड” से अलंकृत किया गया है, इस दौरान प्रदेश के कुल 24 पत्रकारों को “हिमाचल गौरव एवार्ड” से स्मानित किया गया है, जिनमे जिला सिरमौर के 5 पत्रकारों को राज्य स्तर पर “हिमाचल गौरव” प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि पत्रकार चमेल सिंह देसाईक ने वर्ष 2011 से प्रदेश के अग्रणी दिव्य हिमाचल ग्रुप के साथ पत्रकारिता का सफर शुरू किया, यदि इनकी निजी प्रोफाइल पर नजर डाली जाए तो हिमाचल दस्तक, हिमालय टाइम्स, पजाब कैसरी, दैनिक भास्कर जैसे कई बड़े प्रिंट मीडिया ग्रुप के साथ इन्होंने कार्य किया है, डिजिटल मीडिया व आधा दर्जन से अधिक टीवी चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके है, तथा वर्तमान में दैनिक भास्कर ग्रुप को अपनी सेवाएं दे रहे है, पत्रकारिता कैरियर में इन्होंने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में जहां भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा है, वही सामाजिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में इनका अहम योगदान रहा है, चमेल देसाईक प्रदेश में कलम के सिफाई व बेबाक लेखनी के माध्यम से गरीबों की आवाज बनकर उभरे है।
यदि “हिमाचल गौरव अवार्ड” के लिए चयन प्रक्रिया की बात करे, तो सबसे पहले प्रदेश कमेटी अपने स्तर पर पत्रकारों की ग्राउंड रिपोर्ट की जांचती है, उनके बाद विभिन्न गुप्त एजेंसियों के माध्यम से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी, फिर राजनेतिक व गैर राजनेतिक संगठनों की रिपोर्ट में पत्रकारों की कार्यशैली को जांचा जाता है, जिस पत्रकार की रिपोर्ट सबसे बेहतर होती है, उन सभी पत्रकारों के नाम स्लेशन कमेटी को भेजें जाते है, स्लेशन कमेटी फिर अपने स्तर पर गुप्त जांच करवाने की प्रक्रियां को पूर्ण करके अच्छी कार्यशैली वाले सभी पत्रकारों के नाम केंद्र कमेटी को भेजती है, इस तरह प्रदेश में 100 से अधिक पत्रकारों के नाम केंद्र कमेटी को भेजे गए थे, जिनमे 24 पत्रकारों को “हिमाचल गौरव” बनाया गया है।शिलाई क्षेत्र, हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में आता है, यहां पत्रकारिता को निखारने के कोई विकल्प नहीं है, बल्कि पत्रकारिता करना ही खुद में संघर्षपूर्ण है, इसलिए ऐसे क्षेत्र से मेहनत करके यदि कोई पत्रकार “हिमाचल गौरव अवार्ड” जैसे सम्मान का अधिकारी बना है, तो निसंदेह इनकी कार्यशैली क्षेत्र व प्रदेश के लिए यादगार रही होगी, “हिमाचल गौरव अवार्ड” मिलने के बाद जिला सिरमौर में खुशी की लहर है,
Recent Comments