News portals-सबकी खबर (नाहन )
बाजारों में व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जहां गर्म वस्त्रों में सेल का आकर्षक शगूफा छोड़ा गया है तो वहीं ग्राहक भी कड़कती ठंड से बचने के लिए अब गर्म वस्त्र खरीदने को बाजारों में रूख करने लगे हैं। सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन शहर की यदि बात की जाए तो अधिकांश रेडिमेड वस्त्र के व्यापारियों ने अपने शोरुम व दुकानों को जैकेट, कार्डिगन, पुरुष व महिला स्वेटर के साथ-साथ लांग कोट व युवा पीढ़ी की पसंद गर्म हुडी से दुकानें सजा दी हैं। गौर हो कि सिरमौर जिला भी अब कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुका है। भले ही सर्दियों की बारिश अभी शुरू नहीं हो पाई है, परंतु सूखी ठंड ने लोगों को गर्म वस्त्र पहनने पर मजबूर कर दिया है। यही नहीं सर्दियों की दस्तक के साथ-साथ मैरिज सीजन होने के चलते बाजारों में कोट, बलेजर की खूब बिक्री हो रही है।
नाहन शहर के जाने माने रेडिमेड वस्त्र के विक्रेता पितांबर चावला, निखिल व अखिल बंसल, संदीप दुआ, महिंद्रा रेडिमेड शॉप, ब्यूटीकार्नर के सुभाष बंसल, राजीव चावला, सोनू आदि का कहना है कि ठंड का सीजन शुरू होते ही उन्होंने अपने शोरूम में गर्म वस्त्रों का डिसप्ले लगा दिया है। गर्मियों के वस्त्रों को स्टोर में रख दिया गया है। यही नहीं व्यापारी गर्म वस्त्रों की मंडी लुधियाना के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व मुंबई आदि से आकर्षक डिजाइन के गर्म कोट, सूट, बलेजर, स्वेटर, स्वेटशर्ट के अलावा आकर्षक डिजाइन के ट्रेक सूट बाजारों में उपभोक्ताओं के लिए सजा चुके हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 10 से 30 प्रतिशत की छूट गर्म वस्त्रों पर रखी गई है।इसके अलावा ब्रांडेड वस्त्रों पर केवल 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, क्योंकि शादियों का सीजन भी चरम पर है ऐसे में लेडिज व जेंट्स के अलावा बच्चों के साथ-साथ गर्लिस गर्म वस्त्र भी धड़ाधड़ बिक रहे हैं। लेडिज के लिए गर्म कुर्तियां बाजार में पहली पसंद बन रही हैं।
रेडिमेड व्यापारियों द्वारा गर्म कुर्तियों के आकर्षक डिजाइन 500 से तीन हजार तक की कीमत पर नाहन शहर के बाजार में उपलब्ध है। नाहन शहर के मालरोड पर ड्यूक शोरूम के संचालक अनिल भटनागर के मुताबिक ब्रांडेड वस्त्रों की ओर ग्राहक अधिक प्राथमिकता देते हैं। शहर के व्यापारियों का कहना है कि करीब 18 महीने की मंदी के बाद बाजारों में व्यापार पुन: पटरी पर लौटा है तथा फेस्टिवल सीजन के बाद अब गर्म वस्त्रों की बिक्री ने मार्केट को फिर पटरी पर लाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में क्योंकि अधिक ठंड पड़ती है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग व छात्र भी जिला मुख्यालय नाहन में गर्म वस्त्रों की खरीददारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में व्यापारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गर्म वस्त्रों पर विशेष छूट दी जा रही है। रेडिमेड वस्त्र विक्रेता पितांबर चावला, निखिल बंसल आदि ने बताया कि ठंड के कारण नाहन शहर में गर्म वस्त्रों की काफी बिक्री बढ़ गई है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता भी अच्छी क्वालिटी के वस्त्र खरीदने के लिए नाहन बाजार पहुंचते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को भी अच्छी क्वालिटी के वुलन प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। (एचडीएम)
Recent Comments