News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में विश्वकर्मा मंदिर में श्री साई बाबा की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर साई भक्तों में रोष पैदा हो गया है,। जिसको लेकर साई भक्तों ने पांवटा पुलिस थाने में मूर्ति तोड़े जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को साई बाबा की मूर्ति को असामाजिक तत्त्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। इसे देखते हुए दर्जनों साई भक्तों ने इक्ठठे होकर पांवटा पुलिस थाने में आकर मूर्ति तोड़े जाने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करवाई। बता दें कि 2010 में साई भक्त विनय पुरी ने अपने परिवार के साथ विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की अनुमति के बाद यहां साई बाबा की मूर्ति स्थापित की थी।
वह तब से लेकर हर साल यहां साई संध्या का आयोजन करवा रहे थे। इसके अलावा यहां हर गुरुवार को साई बाबा के भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से विश्वकर्मा मंदिर व्हाट्स ऐप गु्रप में साई बाबा की मूर्ति की स्थापना को लेकर लोगों में चर्चा हो रही थी, जिसमें कई लोगों का मानना था कि साई बाबा की मूर्ति विश्वकर्मा परिसर में नहीं लगाई जाएगी। इसके बाद 28 नवंबर शाम को असामाजिक तत्त्वों द्वारा उस मूर्ति को तोड़ दिया गया व वहां लगे सीसीटीवी कैमरा की तारें भी काट दी गई। इसको लेकर साई भक्तों ने सोमवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब में मूर्ति खंडित करने पर शिकायत दर्ज करवाई है तथा पुलिस से अपील की कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान साई भक्तों का कहना है कि अगर मूर्ति नहीं लगानी थी तो उनको मना कर देते वह कहीं ओर इस मूर्ति की स्थापना कर लेते। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करें। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाने में शिकायत मिली है। इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान मंजू बाली, रूही भटनागर, भावना, संध्या सिंह, स्वाति वर्मा, बलराज सिंह, रजनीश कुमारी, नीता पुरी, राकेश कुमार, नीरज वर्मा, कल्पना, रेखा देवी आदि साई भक्त मौजूद थे।
Recent Comments