News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने युवा पीढ़ी से अपनी समृद्ध संस्कृति और लोक परंपराओं से जुड़े रहने का आह्वान किया है। मेला राम शर्मा बुधवार को ग्राम पंचायत भवाई के कुफर गांव में बालेश्वर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक मशराली मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, आज की युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति और परंपराओं से विमुख हो रही है और यह समाज के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि, आज युवा पीढ़ी में तेजी से फैल रही नशे की लत से युवाओं का न केवल भविष्य खराब हो रहा है|
अपितू युवा वर्ग पथभ्रष्ट हो रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए पठन-पाठन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर सिरमौर जिला के प्रसिद्ध बूढ़ा लोक नृत्य दल क्यारी गुंडाह के लोक नृतकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की प्राचीनकाल से चली आ रही बूढ़ा लोक नृत्य विधाएं धीरे-धीरे लुप्त प्राय हो रही हैं और जिन लोगों ने इस प्राचीन विधा को जिंदा रखने का प्रयास किया है। उनकी अपने संस्कृति के प्रति प्रेम की सोच को सराह जाना चाहिए।
Recent Comments