News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर इस मौसम का दूसरा हिमपात होने से उपमंडल संगड़ाह सहित जिला के विभिन्न इलाके शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार सांय यहां हिमपात का सिलसिला शुरू हुआ जो शुक्रवार सांय तक जारी रहा। चूड़धार मे इस मौसम के दूसरे हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है तथा मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे भी आज बारिश का दौर जारी रहा। बर्फबारी, बारिश व ठंड के चलते शुक्रवार को अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजारों से रौनक गायब रही।
शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी थी। बारिश व हिमपात के बाद नौहराधार व उपमंडल संगड़ाह के कुछ अन्य हिस्सों में बिजली की आंख मिचौली अथवा अघोषित पावर कट का दौर भी जारी रहा। बहराल चूड़धार में हुई इस सीजन की दूसरी बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है तथा लोग हीटर, अंगीठी व गर्म कपड़ों के सहारे दिन काटते देखे गए।
Recent Comments