News portals-सबकी खबर (शिमला)
जुब्बल कोटखाई में भाजपा से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले चेतन बरागटा के लिए शिमला शहर में एक सम्मान समारोह हुआ। यह सम्मान शिमला महासू कल्चरल एंड वैलफेयर सोसायटी ने संजौली में किया। इस सोसाइयटी के माध्यम से चेतन बरागटा शिमला में अपनी गतिनिधियां बढ़ाएंगे। जुब्बल कोटखाई में चुनाव के दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से उनके टकराव के बाद यह अपेक्षित था। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के को-आर्डिनेटर संदीप गागटा ने की और चेतन बरागटा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य सोसायटी द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाने के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए। सामाजिक कार्यों जैसे ब्लड डोनेशन और जरूरतमंद लोगों की सहायता के बारे में चर्चा की गई। सोसायटी के को-आर्डिनेटर संदीप गांगटा ने ओमिक्रोन वायरस पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही रिज मैदान पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा आगामी शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाने का सुझाव दिया गया। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और आगामी बैठक में इस विषय को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस विषय को लेकर आने वाले समय में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस बैठक में रविंद्र चौहान, रमेश चौहान, देव श्याम, निशा चौहान, संदीप गागटा, राजन कालटा, अंकुश चौहान, राजीव सोकटा, विनित घास्टा, रितेश चौहान, राकेश जिन्टा, मनोज चौहान, जतिन चौहान, दीपक सरजोलटा, नीरज चौहान, प्रदीप खाकटा, राकेश शर्मा, चेतन कड़ेईक, सुशांत बसोली, यशपाल चौहान, मुकेश चौहान, मनमोहन कपालटा, अनुपम चौहान, प्रेम चौहान, अशीष चौहान, कपीश चौहान, परवीन चौहान, हैप्पी खिमटा और रवि काल्टा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments