News portals-सबकी खबर (ऊना)
प्रदेश स्कूल शिक्षा एजुकेशन बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही प्रथम चरण की दसवीं व बाहरवीं परीक्षा में जिला की निरिक्षण विंग की टीम ने अपनी ड्यूटी के दौरान कई परीक्षा केंद्र चैक किया। जिला निरीक्षण विंग के उपनिदेशक शिक्षा विभाग विनोद वर्धन व प्रिंसीपल राजिंद्र कौशल ने बताया कि उनकी टीम ने जिला में दसवीं व बारहवीं के पेपरों में कई परीक्षा केंद्रों को जांचा।उन्होंने बताया कि इन परीक्षायों में स्कूल के प्रिंसीपल व मुख्यअध्यापकों द्वारा कारोना से बचाव हेतु विद्यार्थियों की थर्मल सकैनिंग करवाने के बाद उचित दूरी में बिठाया गया था और सभी विद्यार्थियों ने इस दौरान पूर्ण रूप से मास्क पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर से शुरू हुई इन परीक्षाओं में उनकी टीम ने
जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोह, गोंदपुर बनेहड़ा, सलोह बेरी, समुरकलां, बोल, सरोह, थानकलां, बंगाणा, पंजावर, धुसाड़ा, बसाल, धामांदरी, टक्का, रेंसरी, नंगड़ा, संतोखगढ़ ब्वायज स्कूल, गल्र्ज स्कूल संतोषगढ़, सनोली, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़, चढ़तगढ़, खड्ड, पंडोगा, ईसपुर, सलोह, सनराइज पब्लिक स्कूल सलोह, कांगड़, धर्मपुर, टैगौर पब्लिक स्कूल कांगड़, हरोली, जखेड़ा, स्वदेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल जखेड़ा, देहलां,ऊना गर्ल्स, ऊना ब्वायज, कुरियाला, चलोला, हाई स्कूल पनोह व हाई स्कूल त्यूड़ी सहित अन्य परीक्षा केंद्रों को जांचा। उन्होंने बताया कि जांचे गए सभी परीक्षा केंद्रों पर बहुत ही अच्छे तरीके से अध्यापकों द्वारा परीक्षाओं का संचालन किया गया। दसवीं व बारहवीं की प्रथम चरण की परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जिला के सभी प्रिंसीपल, मुख्य अध्यापक व अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Recent Comments