News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उप-मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पुन्नरधार में मशराली उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे दर्शक सिरमौरी नाटी व लोक गीतों पर जमकर झूमे। इस सांस्कृतिक संध्या में बीच बीच मे बारिश ने खलल डाला, मगर फिर भी लोगों का जोश ठंड में बरकार रहा। मुख्यातिथि लवराज कमल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संध्या के मुख्य लोक कलाकार रघुवीर ठाकुर ने गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अपनी एलबम का मशहूर गीत “तेरी बस चाली बांगी ए बांगी” से दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। इसके बाद उन्होंने नाटियों व फास्ट बीट लोक गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने हास्य नाटक से लोंगो को लोटपोट कर दिया। नवयुवकों द्वारा रामायण नाटक का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों व मेहमानों ने सिरमौरी व्यंजनों का भरपूर मनोरंजन उठाया।
Recent Comments