News portals-सबकी खबर (शिमला)
शहरी विकास आवास नगर योजना मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सहकारी बैंकों में निदेशक मंडल की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है जिसका निर्वाहन निदेशक मंडल को जिम्मेदारी पूर्वक करना अत्यंत आवश्यक है। वह नाबार्ड हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, कांगडा केंद्रीय सहकारी लिमिटेड, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल के लिए नाबार्ड एवं कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान सांगटी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जमाकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है, जिसके लिए प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ किसी भी संस्थान की व्यवस्थाएं और कार्य बदलता है, जिसके लिए प्रबंधन को अपने तौर तरीके बदलने पड़ते है।
इस बदलाव को सीखने और समझने के लिए प्रशिक्षण एवं शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उददे्श्य बैंक के निदेशक मंडल के रूप में अपनी जिम्मेदारियो के कुशल निर्वहन के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक आधार पर चुने गए लोग इन बैंकों का प्रबंधन करतेे है, जिसे बेहतर बनाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारिओं को प्रशिक्षण कार्यम के लिए भेजें, ताकि बैंको की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ बनाकर लोगो को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा समय-समय पर प्रदेश सरकार को विकास के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है। राज्य सहकारी के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने कहा कि ये कार्यशाला विभिन्न संस्थाओं में क्रियात्मक रूप प्रदान करने के लिए अतयंत प्रभावी भूमिका निभाएगी। मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड दिनेश रैना ने कहा कि बैंको के सुचारू संचालन के लिए निर्वाहन किए जाने वाले दायित्वों के प्रति जानकारी देकर कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जाता रहा है।
उन्होंने ग्रामीण विकास बैंकर संस्थान लखनऊ से आए हुए अधिकारियों जिनमें कार्यक्रम निदेशक अनुकम्पा झा एवं बीएन हिम्ब्राम का भी प्रशिक्षण एवं जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटिड, कागडां केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के लगभग 25 निदेशक मंडल भाग ले रहे है। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उपप्रधानाचार्य सीताराम ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। नाबार्ड के महाप्रबंधक एसकेके मिश्रा ने उद्घाटन अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटिड श्रवण मांटा, डा0 आर.के नैंटा, उप महाप्रबंधक नाबार्ड प्रवीन भाटिया आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments