News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में नशा तस्करों के बड़ते मामलो को रोकने के लिए पुलिसे ने नशा तस्क रों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी मुहिम में पुरुवाला थाना क्षेत्र व पांवटा थाना क्षेत्र के तहत दो मामलों में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया हैं। बाहरी राज्यों के उक्त दोनों आरोपियों से चरस बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में राकेश कुमार, उमेश कुमार, जय प्रकाश टीम एसआईयू कार्यालय नाहन को सूचना मिली कि गांव गातु के पीछे ऊपर पहाड़ी पर एक भेड़-बकरी पालक का डेरा अस्थाई रूप से जंगल में रुका हुआ है, जिसमें एक 19 साल का युवक डेरा में रहने व काम करने आया है, जोकि अपने साथ बिक्री करने के लिए चरस लेकर आया है तथा चोरी-छिपे स्थानीय इलाके में चरस बेचने का कार्य कर रहा है। इस पर पुलिस दल मंगलवार देर रात्रि भेड़पालकों के डेरा में पहुंचा, जहां जंगल के बीच खुले स्थान पर आग जलाकर पांच-छह लोग आग के चारों तरफ बैठे हुए थे।
इनमें से एक युवक के पिठ्ठू बैग को चैक किया तो बैग के अंदर एक पारदर्शी लिफाफा के अंदर बत्तीनुमा काले रंग का मादक पदार्थ चरस पाया गया, जिसका वजन 826 ग्राम था। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब द्वारा मंगलवार रात बस स्टैंड पांवटा साहिब में गश्त पर थी तो वहां पर एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर बस के पीछे छिप गया, जिसने अपनी पीठ पर एक काला बैग उठाया हुआ था। जब उस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो एक लिफाफे के अंदर से काले भूरे रंग का बत्तीनुमा पदार्थ पाया गया, जिसका वजन 60.97 ग्राम चरस पाया गया। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है|
Recent Comments