News portals-सबकी खबर (शिमला)
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोविड के कुल 47 मामले आए हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित लोगों में हमीरपुर जिला में 70 वर्षीय व्यक्ति, शिमला के 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा नए मामलों में बिलासपुर में तीन, हमीरपुर आठ, कांगड़ा में आठ, कुल्लू में एक, मंडी में आठ, शिमला में चार, सिरमौर एक, सोलन 10, ऊना में 04 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में एक्टिव केस 672 हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 27 हजार 805 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 3842 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड के मामलों में अब धीरे-धीरे कटौती होने से लोगों राहत जरूर मिली है। हालांकि कोविड संक्रमण अभी थमा नहीं ऐसे में अभी भी ढील बरतने की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिलावार एक्टिव केस की संख्या भी अब घटने लगी है। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 25, चंबा 10, हमीरपुर 70, कांगड़ा 193, किन्नौर दो, कुल्लू छह, मंडी 100, शिमला 107, सिरमौर चार, सोलन 52 और ऊना में 103 एक्टिव केस हैं।
Recent Comments